Gitanjali: Original Text

Hindi Translation:Pankil

If thou speakest not I will fill my heart with thy silence and endureit.

I will keep still and wait likethe night with starry vigil and itshead bent low with patience.

The morning will surely come,the darknesswill vanish, and thy voice pour-down in goldenstreams breaking through the sky.

Then thy words will take wing in songsfrom every one of my birds’ nests,

and thy melodies will break forthin flowers in all my forest groves.

नहीं बोलते प्राणधन यदि हमारे
तुम्हारा यही मौन उर बीच भरकर रहूँगा सहनशीलता शान्ति धारे .. 

परम मौन मैं शान्ति धारण करूंगा
प्रतीक्षा करूंगा,प्रतीक्षा करूंगा
उसी यामिनी सी स्थिरा शांत कोने,विनत सिर खड़ी जो सजाये सितारे –
नहीं बोलते प्राणधन यदि हमारे .. 

करेगा चरण न्यास प्रातः असंशय
न होगी प्रकट दृश्य क्षणिका तिमिरमय
तुम्हारी गिरा हेम स्रोतस्विनी सी बहेगी, गगन के शिथिल कर किनारे-
नहीं बोलते प्राणधन यदि हमारे .. 

सपंखी विहंगम सदृश गीत बनकर
उडेंगे मेरे नीद-चय से तेरे स्वर
तुम्हारे मधुर स्वर मेरे कुञ्ज वन के, सुमन प्रति सुमन में रहेंगे पधारे-
नहीं बोलते प्राणधन यदि हमारे

Last Update: June 20, 2021