Love-Evening
नीरवता के सांध्य शिविर में
आकुलता के गहन रूप में
उर में बस जाया करते हो ।
बोलो प्रियतम क्यों रह रह कर याद मुझे आया करते हो ?
आज सृष्टि का प्रेय नहीं हिय में बसता है
मिले हाथ से हाथ यही जग का रिश्ता है
अब कौन कहाँ किसके दिल में बैठा करता है ,
पर तुम मानस के गहन निविड़ में
मधु सौरभ के सघन रूप में
आकर बह जाया करते हो –
बोलो प्रियतम क्यों रह रह कर याद मुझे आया करते हो ?
तार प्रीति के आज कहाँ जुड़ते हैं स्नेही
प्रेमज्योति के दीप कहाँ जलते हैं स्नेही
स्नेह समर्पित लोग कहाँ मिलते हैं स्नेही,
पर तुम जीवन की श्वांस रूप में
औ’ श्वांसों के लघु कम्पन में
आ कुछ कह जाया करते हो –
बोलो प्रियतम क्यों रह रह कर याद मुझे आया करते हो ?
Photo Source: Flickr

Categorized in:

Love Poems, Poetry, Ramyantar,

Last Update: June 19, 2021

Tagged in: