मैं सपनों का फेरीवाला, मुझसे सपन खरीदोगे क्या?

यह सपने जो चला बेचने, सब तेरे ही दिए हुए हैं,
इन सपनों के चित्र तुम्हारी यादों से ही रंगे हुए हैं;
मैं प्रिय-सुख ही चुनने वाला,मुझसे चयन खरीदोगे क्या?

कहाँ कहाँ के चक्कर करता द्वार तुम्हारे आ पाया हूँ
जहाँ जहाँ भी गया खोजते, वहीं गया मैं भरमाया हूँ;
मैं स्मृति में रोने वाला, मुझसे रुदन खरीदोगे क्या?

लो तुम्हें समर्पित करता हूँ यह स्वप्न बिचारे, बुरे-भले
तुमको ही इन्हें सजाना है ले लो इनको बिन दाम भले;
मैं जिनसे स्वप्न देखता आया, मुझसे वह नयन खरीदोगे क्या?

यह कविता प्रेमी द्वारा प्रेमिका को लिखे गए प्रेमपत्रों का काव्यानुवाद है। ऐसी अनेकों प्रेमिल प्रविष्टियाँ ब्लॉग पर प्रकाशित हैं।

Categorized in:

Poetic Adaptation, Poetry,

Last Update: February 5, 2023