Women

चेहरे पर मौन सजा लेते हो
क्योंकि बताना चाहते हो मुझे
मौन का मर्म,
हर पल प्रेम और स्नेह से
सहलाते हो मुझे
शायद बताना चाहते हो
एक स्नेही,एक प्रेमी का कर्म
आकंठ डूब जाते हो हास्य में
मेरे जैसे गर्हित की आस के लिये
शायद देना चाहते हो यह जीवन-दर्शन
कि ‘जीवन हास ही तो है’
और सोख कर गम
बरसा देते हो खुशी
यही समझाने के लिये शायद
कि ‘जीवन गम और खुशी का रास ही तो है”।

और भी न जाने कितने अनगिनत भाव
सजा लेते हो एक साथ
एक ही अरूप-रूप पर
मुझ जैसे अकलित,विरहित,अकुसुमित के लिये।

कितना सिखाओगे मुझे?

Categorized in:

Poetry, Ramyantar,

Last Update: June 19, 2021

Tagged in: