विश्वास के घर में
अमरुद का एक पेड़ था
एक दिन
उस पेड़ की ऊँची फ़ुनगी पर
एक उल्लू बैठा दिखा,
माँ ने कहा- ‘उल्लू’
पिता ने कहा- ‘अशुभ, अपशकुन,’
फ़िर
पेंड़ कट गया।
अब, उल्लू
तीसरी मंजिल की
मुंडेर पर बैठता है।
Leave a Comment