आज की लेखनी (या उसे चिट्ठाकारी कहिये) का गुण है कि वह पठनीय हो कि जटिलताओं के अवकाश को भरने के लिए और दुर्वह स्थितियों से पलायन के लिए वह हमारी सहायता करे। पठनीयता के साथ अपने आप एक विशेषण जुड़ जाता है स्वीकृति का। कोई चिट्ठा अपनी पठनीयता, सम्प्रेषणीयता और स्वीकृति तीनों के सापेक्ष, सामान्य (common) एवं सर्वमान्य मूल्यों की प्रतिष्ठा एक साथ करे कि वह अभिजात एवं जनप्रिय चिट्ठाकारी का उदाहरण बन जाय तो यह करिश्मा है। मुझे लगता है, यह करिश्मा हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने कर दिखाया है।

हिन्दी में तकनीकी और वैज्ञानिक लेखन का रंग

आशीष खंडेलवाल तकनीकी चिट्ठाकारी के विषयी एकालाप को तोड़ते हैं। वह अपनी प्रविष्टियों में संतुलन, एकत्व और नियमन का प्रचार करते हैं। वह चिट्ठाकारी की अज्ञानता का आवरण अपनी व्यावहारिक कल्पनाशीलता की मुखर अभिव्यक्ति से भेद डालते हैं। विज्ञान और तकनीक के मौलिक गुण यह चिट्ठा (हिन्दी ब्लॉग टिप्स) स्वाभाविकता से आत्मसात करता है, जैसे- वह व्यवहार और चिंतन को सिद्धांत रूप में बांधकर अस्त-व्यस्त चिट्ठाकारी को क्रम-विकासक और कार्यकार्निक अर्थ देता है। वस्तुतः हिन्दी ब्लॉग टिप्स की सफलता वैज्ञानिक और तकनीकी लेखन (वह भी हिन्दी में) के मर्सिया को रंगीला फाग बना देती है।

प्रशंसकों का दुलारा है यह ब्लॉग

आप हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर क्लिक करेंगे तो आपको एक हुजूम दिखेगा- सैकड़ों चिट्ठाकारों का हुजूम जो केवल इसे पढ़कर, इससे लाभान्वित होकर विरम नहीं जाते बल्कि उत्सुक होकर, इसके स्नेह से आप्लावित हो अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराते हैं। हिन्दी ब्लॉग टिप्स के प्रशंसक परिवार पर एक दृष्टि डालिए। सौ (हो सकता है मेरे लिखते, लिखते सौ से ज्यादा) प्रशंसकों का समूह आपका अभिवादन करेगा और आपको आमंत्रित करेगा कि आप भी इसी जमात में ख़ुद को शामिल कर लीजिये।अपनी चिट्ठाकारी की लघु-अवधि में किसी एक ब्लॉग के इतने प्रशंसक मैंने नहीं देखे (आपने देखे हों तो लिंक जरूर दें)।

यह और भी महत्वपूर्ण इसलिए है कि चिट्ठाकारों की चर्चा और उस चर्चा से उपजी कथित स्वीकार्यता/ अस्वीकार्यता को मुँह चिढाता यह ब्लॉग सौ या सौ से अधिक लोगों के साथ चुपचाप ब्लोगरी की हलचल देखता है और क्रमशः परिपूर्णता व चरितार्थता की रक्षा के लिए प्रयत्नशील रहता है।

तो क्यों न हिन्दी ब्लॉग टिप्स को चिट्ठाकारों के सर्जनात्मक प्रयत्नों का सामूहिक बोध कहा जाय? आमंत्रण है।


Categorized in:

Blog & Blogger, Hindi Blogging,

Last Update: June 26, 2024