घनी दुश्वारियाँ हमको बजा लें ।
मैं अनोखी टीस हूँ अनुभूति की
कहो पाषाण से हमको सजा लें ।
मैं झिझक हूँ, हास हूँ, मनुहार हूँ
प्रणय के राग में इनका मजा लें ।
आइने में शक़्ल जो अपनी दिखी है
उसी को वस्तुतः अपना बना लें ।
मिलन पहला, गले मिलना जरूरी है ?
जरा ठहरो ! तनिक हम भी लजा लें ।
Leave a Comment