साहित्य में शील हास्य का आलंबन माना जाता है। आतंकवाद की तत्कालीन घटना के बाद पता चला कि निर्लज्ज भी कैसे हास्य के आलंबन हो जाते हैं? और समझते हैं कि निर्लज्ज तीन बार हँसाता है, कैसे?
सुना तो गोपियों के लिए था कि वे लज्जित हो ठिठक जाती हैं और हम हंसने लगते हैं क्योंकि कपड़े तट पर छोड़ कर आने की जड़ता लज्जा में बदल गयी थी, पर उन्हें क्या कहें (मतलब पाटिल, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी) जो लात तो खाता जाय और कहता जाय ‘ अच्छा ज़रा फ़िर मारो तो देखें’ या ‘ फिल्मों के संवाद बोले- ‘बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं’? “मनमोहन सिंह तुम बुद्धू (नहीं, नहीं कायर) हो” ऐसा कहने पर भी “जी हुजूर’ कहने वाले पर तो हम इसी लिए हंसते हैं कि हया जैसी चीज उनके हिस्से पड़ी ही नहीं ।
जिस लज्जा से जड़ता का प्रायश्चित हो जाता है यदि उसका अनुभव हो जाय तो ठीक; यदि न होती हो तो हम इसलिए हंसते हैं कि जड़ता दूनी गहरी है। चलिए एक उपाधि इन्हें दे देते हैं- ‘निर्लज्जानन्द’ ।
निर्लज्ज का आनंद भी कितनी ईर्ष्या की चीज है। अभी तक यही सुन रखा था कि मूर्ख तीन बार हंसता है, पर अब उसमें जोड़ना पडेगा कि निर्लज्ज तीन बार हँसाता है। कैसे? जब एक निर्लज्ज अपनी नग्नता दिखाता ‘मूंदहूँ आँख कतहुं कुछ नाहीं’ की भावना के साथ ढीठ होकर घूमता है (भारतीय राजनेताओं की भांति) तो हम एक विद्रूप हंसी हंस देते हैं उस पर, यह पहली बार हंसना है। फ़िर जब हमारी हंसी की तीव्रता, उसकी मारकता उसे बेधने लगती है, उसे अहसास होने लगता है अपनी नग्नता का (पाटिल को हुआ- देर से भले ही) तो वह अपनी ऑंखें खोल देता है, अब हम दूसरी बार हंसते हैं। अंततः इस सभ्य समाज की सापेक्ष्यता में अपनी इस विशेष स्थिति का बोध होने लगता है उसे, वह लज्जित होता है- हम तीसरी बार हंसते हैं।
कुछ नहीं कर सकते यह राजनेता? बस आतंकवाद के सम्मुख ‘जी हुजूर’कह सकते हैं और अपनी नग्नता का त्रिविमीय रूप बना सकते हैं। करें भी क्या? इन्हें अपनी इस कायराना प्रवृत्ति और बदगुमानी का अभ्यास हो गया है। फ़िर कुछ भी कर गुजरने का संकल्प तो खोयेगा ही। सुना नही है –
“अभ्यास की आवृत्ति से संकल्प की असहायता आ जाती है।”
लज्जा शब्द से ये पूर्णतः अपरिचित हैं. आपकी पोस्ट पढ़कर भी बस हंसेंगे और कुछ नहीं कर सकते ये मूर्ख!!!
प्रिय हिमांशु,
आलेख का शीर्षक देख कर ही मजा आ गया. इन दिनों की घटनाओं के कारण मजूमन कुछ दिखने भी लगा.
पढ कर और मजा आ गया. बहुत सशक्त शब्दों में तुम ने अपनी बात रख दी है.
लिखते रहो !!
सस्नेह — शास्त्री
अब यह पढ़ कर इन पर क्या हंसें? ये तो भाग्य विधाता हैं देश के।
हिमांशु भाई यह ्लेख पढ कर मजा आ गया, बिलकुल सटीक लिखा आप ने.
धन्यवाद
This comment has been removed by the author.
मजा आया पढ़ कर. शास्त्री जी की बात से पूर्ण सहमत हूँ. धन्यवाद.
सलज्ज और निर्लज्ज दोनों ही हँसते हैं -शर्मिन्दगी को भी शर्मसार करते ये नेतागण अब अपनी बेहयाई भरी हंसी हम पर थोप रहे हैं !
कुछ नहीं कर सकते यह राजनेता ???????
“मनमोहन सिंह तुम बुद्धू (नहीं, नहीं कायर) हो” बहुत सही लिखा है।