Chandraparbha River flow: Naugarh-Chandauli
Chandraparbha River flow: Naugarh-Chandauli

एक नदी अविरल गति से बहती जा रही थी
इठलाती हुई, बलखाती हुई कुछ कहती जा रही थी
सबको मोह रही थी कल-कल पायल की झनकार से
खुश थी बहुत, न था उसे कोई कष्ट इस संसार से।

उसकी इस चंचल गति से ईर्ष्या हुई एक प्रस्तर-खण्ड को
राह में खड़े हो ठोकर लगायी उसने नदी के आत्मसम्मान-अखण्ड को
कहने लगा- “यह समाज पुरुष प्रधान है
नारी का स्वच्छन्द रहना हर पुरुष का अपमान है।”

नदी बेचारी ठहर गयी, थोड़ा-सा सकुचा गयी
परन्तु क्षण भर बाद उसमें और तीव्रता आ गयी
पार करके अवरोध को किया जोर से अट्ठहास-
“नारी की स्वच्छन्दता छीनने का अधिकार नहीं पुरुष के पास।”
मेरी इस मन्थर गति पर जो तू प्रतिबन्ध लगायेगा
वही प्रतिबन्ध अनजाने में मुझे दुगुनी गति दे जायेगा-
दुगुनी गति दे जायेगा।

रचनाकार: वीना सिंह

वीना सिंह एक सजग अध्येता हैं। कविताई में शुरु से ही रुचि। हाईस्कूल में थीं..तब से छिटपुट कवितायें लिखीं। बातों में कविता-सा अंदाज, सो कविताई भी बातों-सी। क्लिष्टता न मिले पर संष्लिष्टता मिलेगी। नियमित लेखन नहीं, पर लेखन की कारीगरी का पता है। खुद नदी हैं- अविरत प्रवहशील, प्रतिबन्ध से अनजान। फिलहाल वीना गृहस्थी की नाव में सवार हैं-परिवार-संग, प्रसन्नचित्त। लेखन का क्रम मन्थर ही सही, जारी है।

Categorized in:

Ramyantar,

Last Update: June 19, 2021