Here is thy foot stool and there rest
thy feet where live the poorest,
and lowliest, and lost.

When I try to bow to thee, my obeisance
can not reach down to the depth
where thy feet rest among the poorest,
and lowliest, and lost.

Pride can never approach to where thou
walkest in the clothes of the humble
among the poorest, and lowliest, and lost.

My heart can never find its way to
where thou keepest company with
the companion less among the
poorest, the lowliest, and the lost.

(R.N.Tagore : Geetanjali)

यहीं तुम्हारी चरण पीठिका यहीं चरण जलजात रे
जहाँ पतिततम महादीनतम संस्थित जन अज्ञात रे ।

चाह रहा नत होना तेरे सम्मुख करुणाधाम
लेकिन तुम तक पहुँच न पाता मेरा नाथ प्रणाम
उस गहराई में स्थित तेरे शरण सुखद पद तात रे –
जहाँ पतिततम महादीनतम संस्थित जन अज्ञात रे ।

वहाँ गर्व की कभीं न हो सकती गति दयानिधान
जहाँ भ्रमण तेरा उदारता का ओढ़े परिधान
दर्शित वहीं तुम्हारा सज्जित दया वसन से गात रे –
जहाँ पतिततम महादीनतम संस्थित जन अज्ञात रे ।

पा न कभीं सकता उर मेरा वह पथ गमन प्रवीण
असहायों के परम सहायक आप जहाँ आसीन
सुहृद रहित के सुहृद वहीं तुम ’पंकिल’ तिमिर प्रभात रे-
जहाँ पतिततम महादीनतम संस्थित जन अज्ञात रे ।

(’पंकिल’ – मेरे बाबूजी )


Last Update: June 19, 2021