वसंत का चरण न्यास हुआ है। गज़ब है। आया तो आ ही गया। “फूली सरसों ने दिया रंग। मधु लेकर आ पहुँचा अनंग। वधु वसुधा पुलकित अंग-अंग….”। मतवाली कोयल की कूक से भरा, सिन्धुबार, कुन्द और सहकार से सुशोभित, गर्वीले काम और हवा से भरे जवानों का प्यारा मौसम ..
संवत जरा जर्जर हो गया था। शिशिर रूपी बुढ़ाई से कमर झुक गयी थी। हिमरूपी रसायन को घोट गया तो आ गयी सुन्दर वसंती जवानी। कोपलें हिला-हिलाकर और फूली लताओं से लिपटी विटप श्रेणी अपने पूरे यौवन पर आ गयी है । कोयल पेड़ की शाखा पर बैठी है जैसे केश का जूड़ा सँवर गया हो । कुन्द के फूल पर बैठा भ्रमर कामिनी के कटाक्ष का काम कर रहा है। उभरे नये छोटे स्तनों वाली कन्या की तरह कमलिनी श्यामल कलियों से सुशोभित है। पवन अल्हड़ को क्या कहें! मधु मद से भरे रमणियों के पीन स्तनों के स्पर्श की धूर्तता करते हुए, छेड़खानी करते हुए बह रहा है –
सच ही है बलवान यह ऋतु मदनशरसंताप-कर्कश ही है । पूरी तरह से यह प्रकृति बालभाव का प्रकट उन्मोचन करती हुई यौवनावतार कोमला हो गयी है। नहीं देख रहे हैं फूलों का खिलखिलाना,समद मधुकर श्रेणी का मकरंद पान, कोकिल की कूक, सुरभि सुभग पवन, कर्कशोद्दाम मनोभव –क्या यह अमोघ वासंती समय विवस बालाओं को कामियों की गोद में पहुँचाने की खुशामद नहीं कर रहा है! ऐसे में कैसे कोई विरक्त रहे! नाना कुसुम समवाय सम्पीड़ित तथा वासंती दोपहरी में घूमने वालों के पसीनों के स्पर्श से शीतल पवन अंचल खींचता है तो इस बरजोरी को क्या नाम दें! कैसे रोकें! हर कुएँ में भाँग पड़ी है। फूलों के ढेरों से अंग-प्रत्यंग सजायी हुई पुष्प-वीथी नवोढ़ा वसंतवधू-सी लरज रही है, स्वयं बुलावा दे रही है। फुल्ल सुमन सी मुख शोभा, श्वेत सुमन-सी दंत-पंक्ति, नवनील कमल-सी आँखें, रक्ताशोक से स्फुरित अधर, भ्रमर गुंजन सी मीठी बोली, पुष्पकलिका के गुँथे आभूषण–इस अखिला मधुरा मनहरणी मूर्ति को नख-शिख निहार कर जो कृतकृत्य नहीं हो वह हतभागी ही है न!
चिड़ियों के चहचहे को बाजा बनाकर प्रेम के रस से मतवाली कोकिलायें गीत गा रही हैं। वन के अंतःपुर में लता अभिनय कर रही है । उस लता को वृक्ष अपने फूलों से हर्षित हो कर पल्लव रूपी अँगुलियों से फुसला रहे हैं । श्रीमान् वसंत आ गया है, तुम क्यों पिछड़ गये हो —
निकल पड़ो। तुम भी चलो यार – “आज का मौसम कितना प्यारा कहीं चलो ना जी! बलिया बक्सर छपरा आरा कहीं चलो ना जी।” क्या ठिकाना, यह वासंती दूत कब सरक जाय। कुछ ऐसी अनुरागी फाग रचो कि ’छठ बारह मास वसंत बनो रहै’। यह अंतरंग का खेल है। वसंत एक विशिष्ट संत है। वसति अंते इति वसंतः । अंत अर्थात अंतःकरण। वहीं इस राजकुमार का सिंहासन है। तुम उसके दरबार के दरबारी क्यों नहीं बन जाते-बस घुसना ही तो है! ’अब न चूक चौहान’। कदम तो बढ़ा दो वसंत की ढ्यौढ़ी की ओर! फिर तो हिमरितु भी रितुपति की चेरी हो जाती है – “भूप बाग वर देखेउ जाई। जँह वसंत रितु रही लोभाई॥” वासंती अनुराग की फाग में पिचकारी नहीं, अबीर नहीं, रंग नहीं, बस रसवंती चित्तवृत्ति चाहिए – “गोरी के रंग में भीजिगो सावरे, सावरे के रंग में भीजिगी गोरी।” तो अब चलो – कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए है –
“गाओ गीतों के बिना किसी का स्वागत कब हो पाता है- तारुण्य न फिर-फिर आता है। वह धन्य सदा जो झूम-झूम कर गीत प्रीत के गाता है- तारुण्य न फिर-फिर आता है।”
बहुत हो चुका। बड़े आँसू गिरे। अब तो मुस्करा दो! बाबूजी बह-बह लिख गए-
“बहता रहा विकल लोचन से अविरल सलिल प्रपात सहता रहा विनीत वल्लभे अगणित कटु आघात बात ही बातों में। बीत न जाये यह वसंत की चिर-प्रतीक्षिता रात बात ही बातों में॥
सुनो शांत कहती वसंत वनिता पतझर की करुण कथा । क्यों न पूर्ण कर देती’पंकिल’ पड़ी अधूरी प्रणय कथा। कब सज सकी बिना दूल्हे के प्रिये कभीं वारात – बात ही बातों में। बीत न जाये यह वसंत की चिर प्रतीक्षिता रात- बात ही बातों में॥”
सच मानो –
कुछ बीज मिटे गिर धरती पर कुछ खड़े सम्हाले अपना सर । दोनों के लिए समान रूप से आता ही यह कुसुमाकर ॥
बैठे जो निज को बचा हंत उनके वसंत का हुआ अंत । जो निजता देते मिटा, उन्हीं को दुलराता गहगह वसंत ॥
A blogger since 2008. A teacher since 2010, A father since 2010. Reading, Writing poetry, Listening Music completes me. Internet makes me ready. Trying to learn graphics, animation and video making to serve my needs.
basant par sundar prastuti di hai
टिप्पणी का आभार!