Mosquito net (Photo credit: quinet) |
मच्छरदानी लगाना मेरे कस्बे में
सुरक्षित व सभ्य होने की निशानी है ।
मैं मच्छरदानी नहीं लगाता
तो इसका मतलब है
कि मैं हाईस्कूल की जीव विज्ञान की
पुस्तक का सबक भूल गया हूँ ,
निरा, निपट विस्मृति का शिकार मनुष्य हूँ ।
मैं मच्छरदानी नहीं लगाता
तो इसका मतलब है
कि मैं अज्ञ हूँ निरंतर हो रहे शोध एवं उनके परिणामों से
कि मच्छर का इलाज मच्छर नाशक नहीं,
मच्छरदानी हो सकती है ।
मैं मच्छरदानी नहीं लगाता
कि कैद कराने की जगह मच्छरों को,
यह कैद कर लेती है मुझे
तो इसका मतलब है
कि मैं साहित्य के अलंकारों से परिचित नहीं,
मैंने अन्योक्ति अलंकार का नाम नहीं सुना ।
मैं मच्छरदानी नहीं लगाता
कि “दुश्मन को भी सीने से लगाना नहीं भूले” जैसी
पंक्ति का अनुसरण कर सकूँ
तो इसका मतलब है
कि मुझे समय का यह सच नहीं मालूम कि
सुनने सुनाने वाली यह पंक्तियाँ सच नहीं हुआ करतीं ।
मैं मच्छरदानी नहीं लगाता
कि मच्छर को आजादी दूँ
स्वतंत्र विचरण एवं स्वतंत्र अभिव्यक्ति का
कि उसे लगे कि वतमान में हर एक तक उसकी पहुँच है
तो इसका मतलब है
कि मैं रूढ़ सिद्धांतों का कोरा अनुवादी, मनुवादी नहीं
पक्का जनवादी हूँ ।
bahut khub kahi..likhte rahiye, padne main anand aaya.
Dhanyabad
अब तो लगा लो भाई!
bouth he aacha post kiyaa hai bahi keep it up
Nice post good going ji
visit my sites its a very nice Site and link forward 2 all friends
http://www.discobhangra.com/shayari/
its a bollywood masla
http://www.technewstime.com/
its a tech software and hardware news site
Visit plz
enjoy every time
मै भी मच्छर दानी नही लगाता, पता क्यो ? भाई हमारे यहा मच्छर ही नही है…:)
बहुत सुन्दर लिखा आप ने
धन्यवाद
चलिए ऐसा है तो मैं खुद को ' मच्छर – मनुष्य ' मान सकता हूँ ! सगर्व !