“देख यूं वक्त की दहलीज से टकरा के न गिर
रास्ते बन्द नहीं सोचने वालों के लिये ।”
- यह ब्लॉग
- मैं
- लिखावट
- भोजपुरी
- नाटक
करुणावतार बुद्ध
यहाँ पढ़ेंसिद्धार्थ के गौतम बुद्ध बनने तक की घटना को आधार बनाकर रचित इन नाट्य प्रविष्टियों में विशिष्ट प्रभाव एवं अद्भुत आस्वाद है।
राजा हरिश्चन्द्र
यहाँ पढ़ेंसिमटती हुई श्रद्धा एवं क्षीण होते सत्याचरण वाले इस समाज के लिए सत्य हरिश्चन्द्र का चरित्र-अवगाहन प्रासंगिक भी है और आवश्यक भी।
सावित्री
यहाँ पढ़ेंसिमटती हुई श्रद्धा एवं क्षीण होते सत्याचरण वाले इस समाज के लिए सत्य हरिश्चन्द्र का चरित्र-अवगाहन प्रासंगिक भी है और आवश्यक भी।
- रूपांतर
सौन्दर्य लहरी
यहाँ पढ़ेंसौन्दर्य लहरी संस्कृत के स्तोत्र-साहित्य का गौरव-ग्रंथ व अनुपम काव्योपलब्धि है। इस ब्लॉग पर हिन्दी काव्यानुवाद सम्पूर्णतः प्रस्तुत है।
गीतांजलि : टैगोर
यहाँ पढ़ेंगुरुदेव टैगोर की विशिष्ट कृति गीतांजलि के गीतों का हिन्दी काव्य-भावानुवाद इस ब्लॉग पर प्रकाशित है। यह अनुवाद मूल रचना-सा आस्वाद देते हैं।
आलेख रूपांतर
यहाँ पढ़ेंविभिन्न भाषाओं से हिन्दी में अनूदित रचनाओं को संकलित करने के साथ ही विशिष्ट संस्कृत एवं अंग्रेजी रचनाओं के हिन्दी अनुवाद भी प्रमुखतः प्रकाशित हैं।
- सम्पर्क
kavita mae achha bura kyaa vakaii hota haen . mujhe to pasand aur naapasand samjh aata haen .
हिमांशु जी 90 प्रतिशत तो आप कवि बन चुके हो बाकी 10 प्रतिशत बन गए अच्छे विचार हैं अब बस कविता की दुनिया में रच बस जाओ वैसे एक बात ये कविता मैं गाने वाली बोले तो लिखने वाली अरे यार जिसको हम लिखकर गाते हैं उसकी बात कर रहा हूं
कविता करना सरल है (शायद)। पर अपने को कवि मनवा लेना जटिल च कठिन! 🙂
सही लिखा….अच्छा लिखा।
अरे मास्साब हम तो अभी यही फैसला नहीं कर पाए कि आप दार्शनिक अधिक हो या कवि ! आप दोनों ही अच्छे हो !
देख यूं वक्त की दहलीज से टकरा के न गिर
रास्ते बन्द नहीं सोचने वालों के लिये ।”
-सब कुछ तो जान गये हो, बस, उतर पड़ो मैदान में, शुभकामनाऐं.
हिमांशु जी भाई इतनी सुंदर , ओर गहरे भाव वाली कविता लिखते हो… हो फ़िर… अरे आप तो पक्के कवि हो, लेकिन यह आप ी अपनी महानता है जो अपने कवि होने पर घंण्मड नही है, ओर यही पहचान है असली कवि की.
धन्यवाद
शब्दों की महत्ता बहुत अच्छे ढंग से व्यक्त हुयी है !
भाषा का सौन्दर्य मनमोहक है !
“इसका परिसर रोने-सुबकने से लेकर अंतःसार एवं मुखर वागविलास तक फ़ैला है। शब्दों का आर्केस्ट्रा वेश्या-बस्ती के मोलभाव से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय कूट्नीति तक फ़ैला है। अच्छी कविता में हर शब्द बोलता है। “