आज तुम
मेरे सम्मुख हो,
मैं तुम्हारे ‘आज’ को
‘कल’ की रोशनी में देखना चाहता हूँ।
देखता हूँ
तुम्हारे ‘आज का कल’
‘कल के आज’ से
तनिक भी संगति नहीं बैठाता।
कल-आज
आजकल
समझ में नहीं आते मुझे।
सिद्धार्थ के गौतम बुद्ध बनने तक की घटना को आधार बनाकर रचित इन नाट्य प्रविष्टियों में विशिष्ट प्रभाव एवं अद्भुत आस्वाद है।
सिमटती हुई श्रद्धा एवं क्षीण होते सत्याचरण वाले इस समाज के लिए सत्य हरिश्चन्द्र का चरित्र-अवगाहन प्रासंगिक भी है और आवश्यक भी।
सिमटती हुई श्रद्धा एवं क्षीण होते सत्याचरण वाले इस समाज के लिए सत्य हरिश्चन्द्र का चरित्र-अवगाहन प्रासंगिक भी है और आवश्यक भी।
सौन्दर्य लहरी संस्कृत के स्तोत्र-साहित्य का गौरव-ग्रंथ व अनुपम काव्योपलब्धि है। इस ब्लॉग पर हिन्दी काव्यानुवाद सम्पूर्णतः प्रस्तुत है।
गुरुदेव टैगोर की विशिष्ट कृति गीतांजलि के गीतों का हिन्दी काव्य-भावानुवाद इस ब्लॉग पर प्रकाशित है। यह अनुवाद मूल रचना-सा आस्वाद देते हैं।
विभिन्न भाषाओं से हिन्दी में अनूदित रचनाओं को संकलित करने के साथ ही विशिष्ट संस्कृत एवं अंग्रेजी रचनाओं के हिन्दी अनुवाद भी प्रमुखतः प्रकाशित हैं।
आज तुम
मेरे सम्मुख हो,
मैं तुम्हारे ‘आज’ को
‘कल’ की रोशनी में देखना चाहता हूँ।
देखता हूँ
तुम्हारे ‘आज का कल’
‘कल के आज’ से
तनिक भी संगति नहीं बैठाता।
कल-आज
आजकल
समझ में नहीं आते मुझे।
Sachcha Sharanam is a part of Ramyantar Web Portal. It's nourished with poetry, literary articles, stories, plays and translated works.
मुझे भी समझ में नहीं आया हिमांशु !
आदमी बहुत बदल गया है।
कल-आज
आजकल
समझ में नहीं आते मुझे
” ये आज और कल का सामंजस्य सच मे बहुत अदभुत है , “
Regards
भाई हिमांशु जी अगर समझ ही आजायें तो फ़िर कल और आज कैसे?
रामराम.
bahut achhi lagi kavita,aaj kal ka khel kaun samjha duniya mein.
देखता हूँ
तुम्हारे ‘आज का कल’
‘कल के आज’ से
तनिक भी संगति नहीं बैठाता ।
…………सही कहा आपने। हर पल जिंदगी के रूप बदल रहे हैं और उससे भी तेज बदल रहा है इंसान।
कल-आज
आजकल
समझ में नहीं आते मुझे ।
सुन्दर !!!
परिवर्तन की गति तेज हो गयी है.
पेचदगी है इसमे.अच्छी रचना.
परन्तु उस व्यक्ति से क्या कहेंगे जिसका “आज का कल” मेल खा जाए “कल के आज” से — पूरा तो नहीं, पर मान लीजिए ५० प्रतिशत ही. तो क्या कहेंगे उसे- सौभाग्यशाली, बेचारा, या अजूबा?
इस आज कल मै ही पुरी जिन्दगी बीत जाती है, लेकिन यह आज कल समझ नही आते.
धन्यवाद