यदि आप एक ही विषय पर काम करते रहें तो अवश्य ही उसके चरम तक जा पहुँचेंगे इसकी चिंता करते हुए यदि आप निरंतर उसी विषय से सम्बन्धित नयीनयी चीजों पर प्रकाश डालते रहें तो लोग समझेंगे कि अपनी हँसी आप स्वयं उड़ा रहे हैं। इसके बावजूद आप निरंतर काम करते रहें और अपने साथ कुछ समर्थकों को भी इकट्ठा कर लें तो जाहिर तौर पर लोग इसे सामान्य रूप में लेने लगेंगे फिर आप निश्चिंत होकर अपना काम तो करते ही रहेंगे….उसमें पूरी तरह सफल भी हो सकेंगे